नयी दिल्ली , अक्टूबर 31 -- दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने बंगला के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है और कहा है कि जब भी श्री केजरीवाल के बंगला प्रेम की कहानी खुलती है, तो आप के नेता तर्कहीन बयान देते हैं।

श्री सचदेवा ने शनिवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि आज जैसे ही "आप" सांसद स्वाति मालीवाल और पंजाब से जुड़े कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के बाद दिल्ली भाजपा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस बात को उजागर किया कि पंजाब सरकार ने जिस दो एकड़ में फैले एक बंगले को पंजाब के मुख्यमंत्री के कैम्प आफिस के नाम पर आवंटित किया है वह अपरोक्ष रूप से श्री केजरीवाल को उपयोग के लिए सौंप दिया गया है तो "आप" नेता बौखला गये।

उन्होंने कहा कि गुजरात में प्रचार कर रहे श्री केजरीवाल ने इसके तुरंत बाद दिल्ली "आप" के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज को अनर्गल बयानबाज़ी के लिए उतार दिया। उन्होंने (श्री भारद्वाज) तर्कहीन रूप से कहा कि चंडीगढ में भाजपा का शासन का है, वह बताये बंगला कैसे बन गया।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा, "भाजपा ने कभी नहीं कहा कि बंगले का निर्माण हुआ। हम फिर दोहराते है कि हमारी जानकारी अनुसार चंडीगढ का विशाल बंगला कागज़ों में पंजाब मुख्यमंत्री का कैम्प आफिस है, लेकिन उपयोग श्री केजरीवाल करते हैं। पंजाब और दिल्ली पुलिस के वीआईपी मूवमेंट रिकार्ड भी यह साबित कर देंगे।"उन्होंने कहा कि भोलेपन से बंगला आवंटन नकार रहे श्री भारद्वाज जवाब दें कि क्या दिल्ली का शीशमहल खाली होने बाद श्री केजरीवाल जिस पांच फिरोजशाह रोड के बंगले में रहते हैं, वह उन्हे आवंटित है।

उन्होंने कहा कि यदि श्री केजरीवाल चंडीगढ बंगले का उपयोग नहीं करते हैं तो वह सबसे पहले इस मुद्दे को उठाने वाली "आप" सांसद स्वाति मालीवाल से जवाब मांगें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित