नयी दिल्ली , जनवरी 06 -- दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी राजनीति 'झूठ बोलो और भाग जाओ' की बन चुकी है जिसे दिल्ली की जनता अब और स्वीकार नहीं करेगी।

शिक्षा मंत्री ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने पहले भी संवाददाता सम्मेलन में शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी सर्कुलर पढ़कर स्पष्ट किया था कि उसमें कहीं भी शिक्षकों को कुत्तों की गिनती के लिए लगाए जाने का कोई निर्देश नहीं है। उन्होंने सार्वजनिक रूप से यह चुनौती दी थी कि यदि सर्कुलर में ऐसा कोई उल्लेख हो तो वे शिक्षा मंत्री के नाते वह माफी माँगने को तैयार हैं अन्यथा श्री केजरीवाल को दिल्ली की जनता को गुमराह करने के लिए माफी माँगनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि उस दिन के बाद से आम आदमी पार्टी ने कुत्तों की गिनती के मुद्दे पर बात करना बंद कर दिया, क्योंकि सच्चाई सबके सामने आ चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि श्री केजरीवाल दिल्ली में बद-अमनी फैलाकर अपनी राजनीतिक प्रासंगिकता बनाए रखने का प्रयास कर रहे हैं।

श्री सूद ने कहा कि श्री केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। ऐसे में उनके बयान को किसी 'गलतफहमी' के रूप में नहीं देखा जा सकता। यह एक सोची-समझी रणनीति प्रतीत होती है। दुर्भाग्यवश, यह आम आदमी पार्टी की उस निरंतर प्रवृत्ति को दर्शाता है, जिसमें पहले निराधार आरोप लगाए जाते हैं, फिर सनसनी फैलाई जाती है और बाद में जिम्मेदारी से पीछे हटा जाता है।

उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति स्वयं को देश का एकमात्र राष्ट्रीय नेता बताकर विभिन्न राज्यों में वोट माँगता है, वही दिल्ली में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर झूठे आरोप लगाता है जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित