मुम्बई , जनवरी 03 -- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 के लिए मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज करने का निर्देश दिया है।
क्रिकबंज की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के सचिव देवाजीत सैकिया ने शनिवार को कहा कि है हाल के घटनाक्रमों के कारण बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी केकेआर को अपने खिलाड़ी बंगलादेश के मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज करने का निर्देश दिया है और उन्होंने कहा है कि अगर वे किसी रिप्लेसमेंट की मांग करते हैं तो हम उस रिप्लेसमेंट की अनुमति देगा।
उन्होंने यह नहीं बताया कि इस फैसले का कारण क्या था, लेकिन पिछले कुछ दिनों में भारतीय न्यूज आउटलेट्स ने बताया है कि भारतीय आध्यात्मिक और राजनीतिक नेताओं ने केकेआर और उसके मालिक शाहरुख खान की आलोचना की है कि उन्होंने ऐसे समय में मुस्तफिजुर को अपनी टीम में शामिल किया है, जब कथित तौर पर बंगलादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित