अहमदाबाद , दिसंबर 12 -- केएसएच इंटरनेशनल लिमिटेड का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 16 दिसंबर को खुलेगा।
कंपनी की ओर से शुक्रवार को यहाँ जारी बयान में कहा इसने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 365 से 384 रुपये प्रति इक्विटी शेयर फेस वैल्यू पांच रुपये प्रत्येक तय किया है। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए मंगलवार, 16 दिसंबर को खुलेगा और गुरुवार, 18 दिसंबर को बंद हो जाएगा। इन्वेस्टर्स कम से कम 39 इक्विटी शेयर्स के लिए बिड कर सकते हैं और उसके बाद 39 इक्विटी शेयर्स के मल्टीपल में बिडिंग की जा सकती है।
आईपीओ में 420 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू है और प्रमोटर्स कुशल सुब्बय्या हेगड़े, पुष्पा कुशल हेगड़े, राजेश कुशल हेगड़े और रोहित कुशल हेगड़े की तरफ से 290 करोड़ रुपये तक का ऑफर-फॉर-सेल है।
उन्होंने बताया कि कंपनी ने 1981 में महाराष्ट्र के रायगढ़ तालोजा में मैग्नेट वाइंडिंग वायर्स बनाकर अपना ऑपरेशन शुरू किया था। पिछले चार दशकों में इसने अपने ऑपरेशंस को डाइवर्सिफाई किया है। अब ये स्टैंडर्ड और स्पेशलाइज्ड कई तरह के मैग्नेट वाइंडिंग वायर्स बनाती है, जो कस्टमर्स की खास जरूरतों के हिसाब से तैयार किए जाते हैं।
इसके मुख्य प्रोडक्ट्स हैं राउंड इनैमल्ड कॉपर/एल्यूमिनियम मैग्नेट वाइंडिंग वायर्स, पेपर इंसुलेटेड रेक्टैंगुलर कॉपर/एल्यूमिनियम मैग्नेट वाइंडिंग वायर्स, कंटीन्यूअसली ट्रांसपोज्ड कंडक्टर्स, रेक्टैंगुलर इनैमल्ड कॉपर/एल्यूमिनियम मैग्नेट वाइंडिंग वायर्स और बंच्ड पेपर इंसुलेटेड कॉपर मैग्नेट वाइंडिंग वायर्स। कंपनी के प्रोडक्ट्स ट्रांसफॉर्मर्स, मोटर्स, अल्टरनेटर्स और जेनरेटर्स जैसे कैपिटल गुड्स के लिए क्रिटिकल कंपोनेंट्स हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित