लखनऊ , दिसंबर 04 -- कप्तान संजू सैमसन (46), विष्णु विनोद (नाबाद 43) और शराफ़ुद्दीन (नाबाद 35/ एक विकेट) के बाद केएम आसिफ (पांच विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर केरल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एलीट ग्रुप ए मुकाबले में गुरुवार को चैम्पियन मुंबई को 15 रनों से शिकस्त दी। मुंबई की इस सीजन में यह पहली हार है।

179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत खराब रही और उसने पहले ही ओवर में आयुष म्हात्रे (तीन) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये सरफराज और अजिंक्य रहाणे की जोड़ी ने पारी को संभाला और तेजी के साथ रन बटोरे। अजिंक्य रहाणे ने 18 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 32 रन बनाये। सरफराज खान, जिन्होंने पिछले गेम में अपना पहला टी-20 शतक बनाया था, ने 40 गेंदों पर 52 रन बनाकर अपना फॉर्म को बनाये रखा। सूर्यकुमार यादव 25 गेंदों में 32 रन, शिवम दुबे (11) और साईराज पाटिल 13 रन बनाकर आउट हुये। एक समय 17.1 ओवर में साईराज पाटिल का पांचवें बल्लेबाज के रूप में विकेट गिरा उस समय मुम्बई का स्कोर 148 रन था। के एम आसिफ ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और मुम्बई ने महज 15 रन जोड़कर अपने शेष पांच विकेट गंवा दिये।

केरल के लिए के एम आसिफ ने 24 रन देकर पांच विकेट लिये। विग्नेश पुथुर को दो विकेट मिले। शराफ़ुद्दीन, एम डी निधीष और अब्दुल बासित ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले केरल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 178 रनों का स्कोर खड़ा किया। संजू सैमसन और रोहन कुन्नुमल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। चौथे ओवर में शम्स मुलानी ने रोहन कुन्नुमल (दो) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। केरल का दूसरा विकेट संजू सैमसन के रूप में गिरा। सैमसन ने 28 गेंदों में आठ चौके और एक छ्क्का उड़ाते हुए 46 रन बनाये। कुल मिलाकर, उन्होंने टूर्नामेंट में पांच पारियों में 141.59 के स्ट्राइक रेट से 160 रन बनाए हैं। विष्णु विनोद ने बीच में संघर्ष करते हुए 40 गेंदों में (नाबाद 43) रन बनाये लेकिन शराफुद्दीन के 15 गेंदों पर नाबाद 35 रन ठाेके। मुम्बई के लिए शार्दुल ठाकुर, अथर्व अंकोलेकर, साईराज पाटिल, शम्स मुलानी और शिवम दुबे ने एक-एक विकेट लिये।

असम ने विदर्भ को हरायाएक अन्य मैच में असम ने विदर्भ पर 58 रनों से जीत दर्ज की। असम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 175 रनों का स्कोर बनाया। अब्दुल अजीज कुरैशी ने (57) और निहार डेका (52), सुमीत घाडीगांवकर और साहिल जैन (12-12) रन बनाकर आउट हुये। आकाश सेनगुप्ता ने सात गेंदों में नाबाद 13 रन बनाये। विदर्भ के लिए यश ठाकुर ने तीन, दर्शन नालकंडे ने दो विकेट लिये। नचिकेत भूटे और हर्ष दुबे ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। इसके जवाब में मुख़्तार हुसैन और आकाशसेन गुप्ता (तीन-तीन विकेट) की अगुवाई में असम के गेंदबाजों ने विदर्भ की पूरी टीम को 17.5 ओवर में 117 के स्कोर पर समेटकर मुकाबला अपने नाम किया। ध्रुव शौरी ने 36, कप्तान हर्ष दुबे ने 23 और यश राठौड़ 20 रनों का योगदान दिया। शेष बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके।

उत्तर प्रदेश ने चंडीगढ़ को 40 रनों से हरायाउत्तर प्रदेश ने 'प्लेयर ऑफ द मैच समीर रिजवी 42 गेंदों में 70 रनों की पारी के दम पर चंड़ीगढ़ को 40 रनों से हराया। उप्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 212 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। माधव कौशिक ने 41 गेंदों में (67), सिद्धार्थ यादव 12 गेंदों में (28), रिंकू सिंह 10 गेंदों में 24 रनों का योगदान दिया। चंड़ीगढ़ के संदीप शर्मा ने 26 रन देकर चार विकेट लिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित