चेन्नई , नवंबर 19 -- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मदुरै और कोयंबटूर में मेट्रो रेल परियोजनाओं को अनुमति देने से इनकार करना शर्मनाक है और आत्मसम्मान की यह तमिलनाडु की भूमि संघीय सिद्धांतों में इस तरह की विकृति को कभी स्वीकार नहीं करेगी।
उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने तुच्छ आधार पर इनकी अनुमति देने से इनकार किया है।
उन्होंने केंद्र सरकार पर राज्य के खिलाफ बदला लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह ऐसी सामाजिक परंपरा को आगे बढ़ा रही है जिसमें भाजपा शासित राज्यों के छोटे शहरों को भी मेट्रो मिलती है जबकि विपक्षी शासित राज्यों को इससे वंचित रखा जाता है जो एक अपमानजनक दृष्टिकोण है।
श्री स्टालिन ने बताया कि किस प्रकार राज्य ने चेन्नई मेट्रो को रोकने के केंद्र के दुर्भावनापूर्ण प्रयासों पर काबू पाया और उसी दृढ़ संकल्प के साथ राज्य मदुरै और कोयंबटूर मेट्रो को उनके भविष्य के विकास के लिए सुरक्षित करेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित