अजमेर , दिसम्बर 17 -- नेशनल हेराल्ड मामले में न्यायालय के निर्णय से उत्साहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान ज्योतिबा फुले चौराहे से जिला कलेक्ट्रेट चौराहे तक पैदल मार्च निकाला गया और वहां सरकार का पुतला दहन करके विरोध दर्ज कराया गया।
अजमेर शहर जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष डॉ. राजकुमार जयपाल ने बताया कि यह विरोध प्रदर्शन केंद्र सरकार के खिलाफ, न्यायालय द्वारा सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के विरुद्ध दर्ज किए गए झूठे मामलों को खारिज किए जाने और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को फटकार लगाए जाने के बाद आयोजित किया गया।
उन्होंने कहा कि न्यायालय का निर्णय इस बात का प्रमाण है कि केंद्र सरकार ने राजनीतिक षड्यंत्र के तहत ईडी सहित अन्य संवैधानिक संस्थानों का दुरुपयोग किया। कांग्रेस नेताओं के खिलाफ बनाए गए मामले पूरी तरह से मनगढ़ंत और बदले की राजनीति से प्रेरित थे। न्यायालय की फटकार से यह साफ हो गया है कि सरकार विपक्ष की आवाज दबाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ऐसे किसी भी दबाव से डरने वाली नहीं है। सरकार ईडी, सीबीआई जैसी संस्थाओं को राजनीतिक हथियार बनाकर विपक्षी नेताओं को डराना चाहती है, लेकिन कांग्रेस सड़क से सदन तक लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष करती रहेगी। जब तक संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग बंद नहीं होता, तब तक कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा।
इससे पहले पैदल मार्च और पुतला दहन के दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित