रायगढ़ , जनवरी 07 -- भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में मीडिया से चर्चा कार्यक्रम में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी वीबी जी राम जी योजना को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2014 से 2026 के बीच देश ने ऐतिहासिक निर्णयों के माध्यम से विकास की नई दिशा तय की है, जिसका सीधा लाभ आज ग्रामीण भारत को मिल रहा है।
प्रेस वार्ता के दौरान बताया गया कि केंद्र सरकार ने समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला गैस योजना, जनधन खाता योजना, किसान सम्मान निधि योजना तथा महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाएं प्रमुख हैं। इन योजनाओं से गरीब, किसान, महिलाएं और मध्यम वर्ग आर्थिक रूप से सशक्त हुए हैं।
भाजपा नेताओं ने कहा कि पूर्व में संचालित मनरेगा योजना में कई स्तरों पर अनियमितताएं और व्यावहारिक खामियां सामने आई थीं। इन्हीं कमियों को दूर करने के उद्देश्य से मनरेगा का पुनर्गठन करते हुए इसे "वीबी जी राम जी" नाम दिया गया है, जिसका पूर्ण स्वरूप विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) है। इस नए कानून का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार, आजीविका और समग्र विकास को अधिक प्रभावी बनाना है।
इस दौरान जानकारी दी गई कि वीबी जी राम जी योजना के अंतर्गत अब ग्राम पंचायतों को यह अधिकार दिया गया है कि वे अपने गांव की आवश्यकताओं के अनुसार 100 दिनों के रोजगार और विकास से संबंधित योजनाएं स्वयं तैयार कर सकें। इससे स्थानीय जरूरतों के अनुरूप विकास कार्यों को गति मिलेगी और पंचायतों की भूमिका और अधिक मजबूत होगी।
भाजपा नेता भूपेंद्र सावनी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश और गाइडलाइंस तय की गई हैं, जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके। भाजपा नेताओं का कहना है कि बीवी जी राम जी कानून के लागू होने से मनरेगा में व्याप्त अनियमितताओं पर रोक लगेगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को दीर्घकालिक मजबूती मिलेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित