वेल्लोर (तमिलनाडु) , अक्टूबर 25 -- केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि केंद्र और तमिलनाडु की सरकार मिलकर उन आम के किसानों की समस्या का समाधान करेंगी, जिन्हें अधिक पैदावार के बावजूद सही दाम मूल्य नहीं मिल पा रहा है।
यहां के कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) में किसानों से संवाद के दौरान श्री चौहान ने बताया कि आम उपजाने वाले किसानों को इस साल वाजिब दाम नहीं मिल पाए, लेकिन अगले साल से यह समस्या नहीं रहेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना, राष्ट्रीय दलहन मिशन, प्राकृतिक खेती पर राष्ट्रीय मिशन, दलहनों पर क्लस्टर फ्रंटलाइन प्रदर्शन और जैविक खाद जैसी विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थी लगभग 500 किसानों से बातचीत की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित