होशियारपुर, सितंबर 29 -- केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने सोमवार को मुकेरियां स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय में किसानों के प्रतिनिधिमंडलों से बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि केंद्र पंजाब के बाढ़ संकट के लिए राहत और दीर्घकालिक समाधान प्रदान करने के अपने प्रयास जारी रखेगा।
सुश्री ठाकुर ने कहा कि वह किसानों और ग्रामीणों के सुझावों और मांगों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अवगत करायेंगी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "केंद्र सरकार बाढ़ प्रभावित किसानों और ग्रामीणों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा लक्ष्य बाढ़ की समस्या का स्थायी और स्थायी समाधान सुनिश्चित करना है।" उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के उन किसानों को तत्काल वित्तीय राहत प्रदान करने के लिए 26 सितंबर को पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी की थी, जिनकी फसलें बाढ़ और भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हो गई थीं।
केंद्रीय मंत्री ने होशियारपुर स्थित भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) के पौंग बांध का भी दौरा किया और इसके निर्माण के दौरान शहीद हुए मजदूरों को समर्पित स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने बांध की संरचना और विद्युत उत्पादन प्रणाली की समीक्षा की और इस परियोजना को पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के लाखों लोगों के लिए "जीवन रेखा" बताया।
पगड़ी संभाल लहर पंजाब के नेता गुरनाम सिंह, सतनाम सिंह और बलजीत सिंह सहित किसान प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सुश्री ठाकुर को सौंपा। उन्होंने बाढ़ से हुए नुकसान की जवाबदेही तय करने, बांधों के बेहतर रखरखाव और प्रबंधन, फसल और संपत्ति के नुकसान का मुआवजा, रावी, उझ, चक्की और व्यास नदियों के तटबंधों को मजबूत करने, अवैध खनन पर रोक लगाने के उपाय और तलवारा के सरकारी अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में अपग्रेड करने की मांग की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित