वेल्लोर (तमिलनाडु) , अक्टूबर 25 -- केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि केंद्र ने धान की रिकॉर्ड खरीद की है और सुनिश्चित किया है कि किसानों को उनकी उचित कीमतें मिलें।
यह बात उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके), वेल्लोर का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कही।
यह दौरा विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत किया गया था। यह अभियान "एक कृषि - एक देश - एक टीम" के साझा संकल्प को पुष्ट करता है।
श्री चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार का मकसद राष्ट्रीय और राज्य स्तर की कोशिशों को जोड़कर खेती को अधिक पैदावार, लचीला और किसान-केंद्रित बनाना है। उन्होंने प्रगतिशील किसानों, महिला स्वयं सहायता समूहों, ग्रामीण युवाओं और कृषि उद्यमियों के साथ भी बातचीत की।
उन्होंने बताया कि केंद्र ने धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाया है और धान की खरीद की है। पीएम धन धान्य कृषि योजना उन ब्लॉकों में लागू की जा रही है, जहां औसत उत्पादन कम है।
दलहन और तिलहन मिशन के तहत केंद्र ने दलहन और तिलहन की पैदावार बढ़ाने के उपाय किए हैं ताकि देश इन क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने तमिलनाडु सरकार से इन योजनाओं को सही ढंग से लागू करने का आग्रह किया, ताकि किसानों को लाभ मिल सके।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नारियल किसानों ने शिकायत की है कि उनकी फसलों में कुछ रोग फैल गया है। केंद्र जल्द ही वैज्ञानिकों की टीम भेजेगा जो इस समस्या का समाधान करेगी।
हाल ही में हुई बारिश से खड़ी फसलों को हुए नुकसान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जो प्रभावित किसान फसल बीमा योजना के तहत कवर हैं और उन्हें मुआवजा देने में कोई देरी नहीं होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित