श्रीनगर, सितंबर 27 -- जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के ग्रामीण क्षेत्रों में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदाओं में क्षतिग्रस्त हुए 5,061 घरों के निर्माण को मंजूरी दे दी है।

उपराज्यपाल कार्यालय ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार प्रकट किया है।

श्री सिन्हा ने कहा, "पीएमएवाई-जी (प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण) की एक विशेष परियोजना के तहत यह मंजूरी हजारों परिवारों के जीवन में सुरक्षा और स्थिरता लाने का काम करेगी। एक नया घर सैकड़ों परिवारों को खुशहाल कर उन्हें आर्थिक स्थिरता हासिल करने में सक्षम बनाएगा।"पिछले कुछ महीनों में केन्द्र शासित प्रदेश के कई जिलों में अचानक बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन होने से ग्रामीण बस्तियों में कई घर नष्ट हो गए। इन आपदाओं से कई परिवारों ने न केवल अपना घर खो दिया बल्कि अपनी आजीविका और मवेशियों को भी खो दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित