नयी दिल्ली , नवंबर 28 -- चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से अक्टूबर तक के पहले सात महीनों के दौरान केंद्र सरकार की कुल प्राप्तियां बजट अनुमान के 51.5 प्रतिशत के बराबर रहीं।

वित्त मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी अक्टूबर, 2025 तक के मासिक लेखों को समेकित कर रिपोर्ट के अनुसार इस अवधि में सरकार की कुल प्राप्तियां 18 लाख 475 करोड़ रुपए रहीं । यह कुल प्राप्तियों के बजट अनुमान का 51.5 प्रतिशत है।

इस दौरान केंद्र की शुद्ध कर प्राप्तियां 12,74,301 करोड़ रुपए , गैर कर राजस्व 4 लाख 89 हजार 79 करोड़ रुपए और गैर ऋण पूंजगत प्राप्तियां 37,095 करोड़ रुपए रहीं।

इस अवधि के दौरान भारत सरकार द्वारा करों के हिस्से के हस्तांतरण के रूप में राज्य सरकारों को 8,34,957 करोड़ रुपए हस्तांतरित किए गए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 1,11,981 करोड़ रुपए अधिक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित