चौबट्टाखाल(पौड़ी) , दिसम्बर 27 -- उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि केंद्र और राज्य सरकार के नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है।
श्री सतपाल महाराज ने शनिवार को विकासखण्ड बीरोंखाल के ग्राम नागणी और राजकीय हाईस्कूल देवीखाल कोठा में आयोजित कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करते हुए लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायतीराज विभाग, लघु डाल खण्ड, श्रीनगर की 6387.51 लाख की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
कैबिनेट मंत्री ने आज राज्य योजना मद के तहत 1480.55 लाख की रसिया महादेव-नाउ-नागणी-चित्तडखाल मोटर मार्ग के सुधार एवं पुनर्निर्माण कार्य का लोकार्पण करने के साथ-साथ केंद्रीय सड़क और संरचना निधि के अंतर्गत 32 किमी लम्बाई की 5759.62 लाख की लागत के स्वo गीताराम पोखरियाल मोटर मार्ग संराईखेत-मरचूला-बैजरो-पोखडा-सतपुली राज्य मार्ग का सुधार एवं सड़क सुरक्षा कार्य का शिलान्यास किया। इसके लावा शिक्षा विभाग के अन्तर्गत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवीखाल कोठा में 46.74 लाख की लागत से बनने वाले भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित