अलवर , दिसम्बर 25 -- राजस्थान के अलवर जिले में राजगढ़ के लिये स्वीकृत हुए केंद्रीय विद्यालय को दूसरी जगह खोलने के विरोध में राजगढ़ कस्बे के सम्पूर्ण बाजार दूसरे दिन भी पूरी तरह बंद रहे।

इससे पहले सामाजिक संगठन राजगढ़ आवाज मंच के मुकेश जैमन सहित कस्बे के अन्य व्यापारियों ने पंडित भवानी सहाय चौक से नारेबाजी करते हुए कस्बे के मुख्य मार्ग से जुलूस निकाला। जुलूस के दौरान स्थानीय नेताओं के मुर्दाबाद के नारे लगाये गये।

मुकेश जैमन ने बताया कि वर्ष 2021 में राजगढ़ के लिए केंद्रीय विद्यालय स्वीकृत हुआ था, लेकिन राजगढ़ में भूमि का अभाव बताकर केंद्रीय विद्यालय को रैणी उपखण्ड के दलालपुरा में आवंटित करवा दिया गया, जिसे लेकर राजगढ़ कस्बे के लोगों में आक्रोश है और वे आंदोलन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जब तक केंद्रीय विद्यालय राजगढ़ को नहीं मिल जाये और दलालपुरा के आवंटन निरस्त नही हो जाये , तब तक आंदोलन जारी रहेगा ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित