अयोध्या , अक्टूबर 08 -- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अयोध्या के संक्षिप्त दौरे पर बुधवार को पहुंची। महर्षि बाल्मिकी अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर केंद्रीय वित्त मंत्री का स्वागत सूबे के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना एवं अयोध्या जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया।
एयरपोर्ट से केंद्रीय मंत्री का काफिला सिविल लाइन स्थित एक होटल पहुंचा। निर्मला सीतारमण तीन बजे अयोध्या के वृहस्पति कुंड पहुंचेगी जहां वह दक्षिण भारतीय महापुरुषों की प्रतिमाओं का लोकार्पण करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वृहस्पति कुंड पर ही केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का स्वागत करेंगे। वित्त मंत्री इसके बाद श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में पहुंचकर एक कार्यक्रम को संबोधित करेगी। वहां पर दक्षिण भारतीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित