शिवपुरी , जनवरी 9 -- केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लगातार दूसरे दिन शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के बदरवास में तीसरे उप डाकघर का लोकार्पण किया। इससे पहले उन्होंने गुरुवार शाम को कोलारस और जगतपुर में दो उप डाकघरों का लोकार्पण किया था।

इस अवसर पर श्री सिंधिया ने कहा कि डाक विभाग और भारत के कृषि मंत्रालय के बीच हाल ही में हुए समझौते से एक ओर किसानों को मिलने वाली खाद की मॉनिटरिंग की जाएगी, वहीं दूसरे समझौते के तहत ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को प्रशिक्षण देकर इंडिया पोस्ट पेमेंट्स के माध्यम से गांव-गांव में खाते खोलने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इससे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं 15 हजार से 30 हजार रुपये तक की आय अर्जित कर सकेंगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार का हर विभाग गांव-गांव तक सेवाएं पहुंचा रहा है। भारतीय डाक विभाग का तेजी से आधुनिकीकरण किया जा रहा है और अपनी सेवाओं के बल पर आने वाले समय में भारतीय डाक विभाग विश्व में नंबर एक स्थान हासिल करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित