नयी दिल्ली , नवंबर 06 -- केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल सात नवंबर को तीन दिवसीय "शहरी गतिशीलता भारत सम्मेलन और प्रदर्शनी "का उद्घाटन करेंगे।

आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय (एमओएचयूए) की तरफ से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार गुरुग्राम में गुरुवार को "शहरी विकास और गतिशीलता गठजोड़" विषय पर 18वें शहरी गतिशीलता भारत (यूएमआई) सम्मेलन एवं प्रदर्शनी 2025 का पूर्वावलोकन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जयदीप, विशेष कार्य अधिकारी (शहरी परिवहन), डॉ. चंद्रशेखर खरे, गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने की।

श्री जयदीप ने पूर्वावलोकन कार्यक्रम में इस वर्ष के आयोजन के मुख्य उद्देश्य एकीकृत नियोजन और सतत परिवहन समाधानों के माध्यम से शहरी गतिशीलता को बढ़ावा देने पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शहरी परिवहन नीति (एनयूटीपी), 2006 शहरी परिवहन में उभरती चुनौतियों का समाधान करने और समाज के सभी वर्गों के लिए समान एवं सतत प्रणालियों को बढ़ावा देने के लिए राज्य और शहर स्तर पर क्षमता विकास पर ज़ोर देती है।

श्री जयदीप ने कहा कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में आठ तकनीकी सत्र, आठ बैठकें और दो पूर्ण सत्र शामिल होंगे, जिनमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ भाग लेंगे। ये विचार-विमर्श साक्ष्य-आधारित नीति निर्माण और स्थायी गतिशीलता समाधानों की प्रगति में योगदान देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित