नयी दिल्ली , दिसंबर 28 -- केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी ने प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आयोजित राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 2025 समारोह में 'इलेक्ट्रिक कृषि ट्रैक्टर परीक्षण संहिता' जारी किया।
भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) द्वारा विकसित यह भारतीय मानक इलेक्ट्रिक कृषि ट्रैक्टर के परीक्षण के लिए एक व्यापक ढांचा तैयार करता है, जिसका लक्ष्य समान और मानकीकृत प्रक्रियाओं के माध्यम से उनकी सुरक्षा, विश्वसनीयता और प्रदर्शन सुनिश्चित करना है।
अधिकारियों ने कहा कि यह नयी परीक्षण संहिता ऐसे समय में मूल्यांकन में निरंतरता लाने में मदद करेगी जब इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर भारत के कृषि मशीनीकरण परिदृश्य का एक प्रमुख घटक बनकर उभर रहे हैं। आईएस 19262:2025 इलेक्ट्रिक कृषि ट्रैक्टर के लिए सामान्य शब्दावली, सामान्य दिशा-निर्देश और विस्तृत परीक्षण प्रक्रियाओं को परिभाषित करता है।
बीआईएस के अनुसार अधिकृत परीक्षण संस्थानों के माध्यम से इस मानक के कार्यान्वयन से इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों को व्यापक रूप से अपनाने में मदद मिलने, स्वच्छ कृषि प्रौद्योगिकियों में नवाचार को बढ़ावा मिलने और उत्सर्जन में कमी और स्थायी कृषि मशीनीकरण में योगदान मिलने की उम्मीद है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित