बैतूल , अक्टूबर 30 -- मध्यप्रदेश के बैतूल लोकसभा से दो बार के विजेता और केंद्र सरकार में मंत्री दुर्गादास (डीडी) उइके का नाम इन दिनों एक अनोखी वजह से सुर्खियों में है।

दरअसल, शासकीय पोर्टल पर आज भी वे "वर्किंग टीचर" के रूप में दर्ज हैं। दो दिन पहले बुधवार को उनके 62वें जन्मदिन पर जब बधाइयों की बाढ़ आई, तभी इस पोर्टल के संदर्भ के साथ ही एक बधाई संदेश चल पड़ा, जो सांसद या मंत्री के रूप में नहीं, बल्कि "उच्च श्रेणी शिक्षक, हाईस्कूल बघोली" के नाम से था। यह जानकारी सामने आते ही शिक्षक वर्ग और राजनीतिक हलकों में चर्चा छिड़ गई।

बताया जा रहा है कि श्री उइके ने सांसद बनने के बाद शिक्षक पद से त्यागपत्र दे दिया था, मगर विभागीय पोर्टल पर उनका पद आज तक अपडेट नहीं किया गया है।

इसी बीच शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने सफाई देते हुए कहा कि यह "तकनीकी गड़बड़ी" है और इसे जल्द सुधार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित