बेंगलुरु, सितंबर 25 -- कर्नाटक रक्षण वेदिके (केआरवी) के अध्यक्ष डॉ. टीए नारायणगौड़ा ने आज केंद्र सरकार की संसदीय राजभाषा समिति पर गैर-हिंदी भाषी राज्यों पर हिंदी थोपने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बेंगलुरु के ताज वेस्ट एंड होटल में समिति के तीन दिवसीय कार्यक्रम के विरोध में कर्नाटक रक्षण वेदिके के 40 से अधिक नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया।
डॉ. नारायणगौड़ा ने कहा कि पाँच सितारा होटल में आयोजित समिति के कार्यक्रम का उद्देश्य कन्नड़ और अन्य गैर-हिंदी भाषी समुदायों पर हिंदी थोपना था। उन्होंने दावा किया कि समिति केवल हिंदी को बढ़ावा देने और थोपने के लिए है और इसके कार्यों को "हिंदी साम्राज्यवाद" बताया।
डॉ. नारायणगौड़ा ने आरोप लगाया कि विरोध प्रदर्शन के बाद इस मुद्दे को गलत तरीके से प्रस्तुत करने के प्रयास किए जा रहे हैं, और तर्क दिया कि कार्यक्रम को हिंदी थोपने से असंबंधित बताकर गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। उन्होंने पर्यवेक्षकों से समिति के पिछले कार्यों की जाँच करने का आग्रह किया ताकि उसका असली एजेंडा पता चल सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित