जैसलमेर , जनवरी 11 -- राजस्थान में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने शनिवार एवं रविवार को राजस्थान के जैसलमेर जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा का व्यापक दौरा किया।
इस दौरान श्री राय ने सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और अग्रिम क्षेत्रों में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों से संवाद किया। उन्होंने भारत पाकिस्तान की सीमा पर तनोट माता मंदिर में पूजा अर्चना करके देश में सुख शान्ति की कामना की।
दौरे के दौरान श्री राय ने बल के कई संवेदनशील सीमा क्षेत्रों का गहन निरीक्षण किया और देश की पश्चिमी सीमा की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ इकाइयों की परिचालन तत्परता का आकलन किया। उन्होंने सीमा पर तैनात अधिकारियों और जवानों से सीधे बातचीत करके उनके अनुभव, परिचालन चुनौतियों और सुझावों को सुना और कठोर रेगिस्तानी परिस्थितियों में देश की रक्षा करने के उनके अटूट समर्पण की सराहना की।
दौरे का एक प्रमुख आकर्षण बीएसएफ की सीमा चौकी (बीओपी) मुरार और महिला बीएसएफ सीमा चौकी 'नालका' का निरीक्षण रहा। 'नालका' सीमा चौकी पूरी तरह से महिला बीएसएफ कर्मियों द्वारा संचालित है, जो अग्रिम सीमा सुरक्षा में महिलाओं के नेतृत्व और सशक्तीकरण का सशक्त प्रतीक है। अत्यधिक मौसम, कठिन भू-भाग और उच्च परिचालन दबावों के बावजूद इस चौकी पर तैनात महिला कर्मी सभी सीमा प्रबंधन दायित्वों का निर्वहन पूरी पेशेवरता, साहस और अनुशासन के साथ कर रही हैं।
श्री राय को जैसलमेर सेक्टर दक्षिण के उप महानिरीक्षक बीएसएफ श्री एम. के. नेगी, सेक्टर उत्तर के उपमहानिरीक्षक जतिंदर सिंह बिंजी ,122वीं वाहिनी बीएसएफ के कमांडेंट मुकेश पंवार सहित अन्य अधिकारियों द्वारा महिला सीमा चौकी के कार्यप्रणाली, निगरानी उपायों, सीमा प्रभुत्व गतिविधियों और समन्वय तंत्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
श्री राय ने महिला कर्मियों की उत्कृष्ट सेवा की प्रशंसा करते हुए उन्हें "वीरांगनाएं" बताया, जो न केवल देश की सीमाओं की रक्षा कर रही हैं बल्कि पूरे देश की लाखों महिलाओं को प्रेरित भी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अग्रिम मोर्चों पर उनकी उपस्थिति वर्दीधारी महिलाओं की क्षमताओं में भारत के बढ़ते विश्वास को दर्शाती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित