चेन्नई , जनवरी 04 -- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा वाणिज्य एवं उद्याेग मंत्री पीयूष गोयल दो दिवसीय दौरे पर रविवार दोपहर यहां पहुंचे। यह दौरा राज्य में चार महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर काफी अहम माना जा रहा है।
नयी दिल्ली से तिरुचिरापल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचने पर श्री शाह और तथा भाजपा तमिलनाडु चुनाव प्रभारी पीयूष गोयल का केंद्रीय राज्य मंत्री एल मुरुगन, भाजपा तमिलनाडु इकाई अध्यक्ष तथा विधायक दल नेता नैनार नागेंद्रन तथा अन्य वरिष्ठ पार्टी नेताओं ने जोरदार स्वागत किया।
इसके बाद श्री शाह और श्री गोयल पुडुकोट्टई के लिए रवाना हो गए, जहां वे श्री नैनार नागेंद्रन की राज्यव्यापी यात्रा "तमिलगम थलै निमिरा तमिज़निन पयनम" (तमिलनाडु का सिर ऊंचा करने के लिए तमिज़ का सफर) के समापन समारोह में भाग लेंगे। विधानसभा चुनावों से पहले लोगों से मिलने, उनकी शिकायतें सुनने, भाजपा के जमीनी कार्यकर्ताओं को मजबूत करने तथा मतदाताओं से जुड़े रहने के उद्देश्य से शुरू की गई यह यात्रा मदुरै से 12 अक्टूबर 2025 को शुरू हुई थी। दो महीने से अधिक चली इस यात्रा में श्री नागेंद्रन ने राज्य भर में पैदल चलकर लगभग 55 से 60 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया और आज शाम पुडुकोट्टई में इसका समापन हो रहा है। समापन पर श्री अमित शाह और श्री गोयल चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
कुछ छोटे गठबंधन दलों के प्रतिनिधियों के अलावा अन्नाद्रमुक (जो मोर्चे का नेतृत्व कर रही है) के नेता भी आयोजन स्थल पर पहुंचने लगे हैं। अन्नाद्रमुक महासचिव तथा विपक्ष के नेता एडप्पादी के पलानीस्वामी किसी अन्य जिले में चुनावी दौरे हाेने के कारण इसमें शामिल नहीं हुए । हाल ही में बिहार विधानसभा चुनावों में मिली अभूतपूर्व जीत से उत्साहित भाजपा नेता तमिलनाडु में भी इसे दोहराने के लिए उत्सुक हैं।
भाजपा सूत्रों के अनुसार, बिहार में राजग की जीत को तमिलनाडु में दोहराने के अलावा, राज्य में चुनावी तैयारियां तेज होने के समय श्री शाह का दौरा भाजपा की व्यापक रणनीति का हिस्सा है जिसका उद्देश्य अपनी उपस्थिति मजबूत करना और अधिक समान विचार वाले दलों को शामिल कर राजग को और मजबूत करना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित