रायपुर , नवंबर 27 -- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर 28 से 30 नवंबर के बीच पुलिस महानिदेशक-महानिरीक्षक (डीजी -आईजी) के 60वें अखिल भारतीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा। सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित देशभर के शीर्ष पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे।

गृह विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में बदलाव करते हुए अब वे 27 नवंबर की रात 11 बजे विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे और अगले दिन सत्र में शामिल होंगे।

देशभर से डीजी ,आईजी,एडीजी ,सीओपी, आईबी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी रायपुर पहुंचने लगे हैं। अब तक 236 अधिकारी राजधानी पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती के साथ सुरक्षा और ट्रैफिक इंतज़ाम कड़े कर दिए गए हैं। आगंतुक अधिकारियों के लिए नया रायपुर से लेकर सिविल लाइन स्थित सर्किट हाउस तक छह अलग-अलग आवासीय स्पॉट तय किए गए हैं।

यह सम्मेलन भारतीय प्रबंधन संस्थान रायपुर में आयोजित होगा, जिसमें देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़े गंभीर मुद्दों पर गहन चर्चा होगी। 'विकसित भारत : सुरक्षा आयाम' थीम पर आधारित सत्रों में वामपंथी उग्रवाद, आतंकवाद-निरोध, महिला सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, और पुलिसिंग में फोरेंसिक एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग सहित कई विषय शामिल रहेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मेलन के दौरान उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्रदान करेंगे। यह वार्षिक मंच वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े नीतिगत व व्यावहारिक चुनौतियों पर खुलकर विचार रखने का अवसर देता है।

वर्ष 2014 से प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में सम्मेलन के प्रारूप में कई सुधार किए गए हैं और इसे विभिन्न राज्यों में आयोजित करने की शुरूआत की गई है। इससे पहले यह सम्मेलन गुवाहाटी, कच्छ, हैदराबाद, टेकनपुर, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, पुणे, लखनऊ, दिल्ली, जयपुर और भुवनेश्वर में आयोजित हो चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित