भोपाल/नई दिल्ली , नवंबर 6 -- केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 7 नवंबर 2025 को महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले सहित ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास योजनाओं के निरीक्षण के साथ ही स्थानीय किसानों से संवाद करेंगे और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का जायजा भी लेंगे।
केंद्रीय मंत्री श्री चौहान 7 नवंबर को सुबह छह बजे दिल्ली से विमान द्वारा रवाना होकर महाराष्ट्र में छत्रपति संभाजीनगर पहुंचेंगे। वहां से वे हेलीकॉप्टर द्वारा सिरशाला जाएंगे, जहां कृषिकुल संस्थान में रुद्राभिषेक और ध्वजारोहण के आयोजन में शामिल होंगे। इसके बाद, शिवराज सिंह जीवीटी टीम के साथ विस्तृत चर्चा करेंगे, किसानों से संवाद करेंगे और संस्थान की विभिन्न सुविधाओं का अवलोकन भी करेंगे। वे किसानों तथा ग्रामीणजनों के साथ संवाद कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे, जिसमें किसानों-ग्रामीणों के हित और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर खुली चर्चा की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित