केंद्रपाड़ा , दिसंबर 28 -- ओडिशा पुलिस ने केंद्रपाड़ा जिले में 22 दिसंबर को हुई मंदिरों में चोरी की कई घटनाओं के सिलसिले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।

केंद्रपाड़ा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिद्धार्थ कटारिया ने रविवार को बताया कि गिरफ्तारियां शनिवार को की गईं और इनमें दो ऐसे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने चोरी का सामान खरीदा था। पुलिस ने आरोपियों के पास से चार ग्राम पिघला हुआ सोना, दो चांदी के मुकुट, 555 ग्राम पिघली हुई चांदी, एक वजन मशीन, एक लोहे की कुल्हाड़ी, दो बाइक, चार स्मार्टफोन और 14,670 रुपये नकद बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान जानपारा गांव के शेख मुस्ताकुल उर्फ मिटू (30), शेख साहिल (25), शेख नसुम (34), और शेख अब्दुल (30), शेख तनबीर (32), सौरभ मिश्रा (22), शेख अनवर (40) और अक्षय कुमार पोथल (53) के रूप में हुई है। शेख अनवर और अक्षय कुमार पोथल की पहचान चोरी का सामान खरीदने वालों के रूप में हुई है। सभी आरोपियों को बाद में शनिवार को स्थानीय अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित