गाजीपुर , नवम्बर 29 -- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जिस प्रकार मंगल पांडे ने अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह की शुरुआत की थी और गाजीपुर के शिवपूजन राय सहित आठ शहीदों ने उसका समापन किया, उसी तरह कृष्णानंद राय ने केवल अपराधियों से ही नहीं, बल्कि अंसारी बंधुओं के आतंक से भी मुक्ति दिलाने का काम किया। मोहम्मदाबाद तहसील स्थित शहीद पार्क में 29 नवंबर को स्वर्गीय विधायक कृष्णानंद राय और उनके छह अन्य साथियों की पुण्यतिथि शहादत दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्वर्गीय विधायक के समर्थक उपस्थित रहे। उन्होने कहा कि कृष्णानंद राय के बलिदान को सनातन धर्म की स्थापना और उसके साथ खड़े रहने के लिए दी गई शहादत बताया।
बिहार चुनाव के परिणामों पर टिप्पणी करते हुए गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अब 'जयचंद' को खोज रहे हैं, जबकि तेज प्रताप यादव कह रहे हैं कि 'जयचंद' घर में ही छिपा हुआ है। मंत्री ने तेजस्वी यादव की आलोचना करते हुए कहा कि जो व्यक्ति अपने भाई, बहू और बहन का नहीं हुआ और जिसने भारतीय संस्कृति को अपमानित किया, वह किसी और का क्या होगा।
मीडिया से बातचीत में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कृष्णानंद राय और उनके साथ शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि यह शहादत का ही परिणाम है कि आज प्रदेश से गुंडे, माफिया और मवाली पूरी तरह से साफ हो गए हैं।
पाठक ने दावा किया कि अब प्रदेश में एक भी सूचीबद्ध माफिया सक्रिय नहीं है। उन्होंने प्रण लिया कि जब तक उत्तर प्रदेश से एक भी माफिया समाप्त नहीं हो जाता, सरकार चैन से नहीं बैठेगी। उपमुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि सरकार गाजीपुर को विकास के मामले में प्रदेश में नंबर एक पर लाने के लिए काम कर रही है और कानून-व्यवस्था हमेशा सर्वश्रेष्ठ रहेगी।
उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन के लोग एसआईआर को लेकर तरह-तरह के बयान दे रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार के नियमों के अनुसार पारदर्शी मतदाता सूची बनाने की दिशा में काम कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित