एमसीबी , जनवरी 05 -- छत्तीसगढ में मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) जिला के इतिहास में सोमवार को उस समय महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ गया, जब कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र खड़गवां के नवीन भवन का विधिवत भूमिपूजन संपन्न हुआ। लगभग 9.46 करोड. रुपये की लागत से बनने वाला यह अत्याधुनिक भवन किसानों, युवाओं और कृषि अनुसंधान के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम रहे, जबकि अध्यक्षता स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह कृषि महाविद्यालय क्षेत्र के किसानों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने, युवाओं को रोजगारोन्मुखी शिक्षा देने और कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।

विशेष अतिथि के रूप में जनपद पंचायत खड़गवां अध्यक्ष श्यामबाई मरकाम, उपाध्यक्ष विरेंद्र सिंह करियाम, जिला पंचायत सदस्य प्रिया सिंह, जिला सदस्य युगांतर श्रीवास्तव, ग्राम पंचायत पोड़ीडीह की सरपंच जया मरावी और ग्राम पंचायत खड़गवां के सरपंच सुखित लाल अगरिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित