मुरैना , जनवरी 03 -- मध्यप्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री ऐदल सिंह कंसाना ने आज सुमावली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मुंगावली में 25 लाख रुपये की लागत से नव निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री कंषाना ने कहा कि सामुदायिक भवन के निर्माण से शासकीय कार्यों के संचालन में सुगमता आएगी तथा ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं के समाधान में भी सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि अब तक भवन के अभाव में पंचायत स्तर पर कार्यों के संचालन में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, जिसे यह नया सामुदायिक भवन दूर करेगा।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सामुदायिक भवन के उपलब्ध होने से पंचायत एवं ग्रामीण स्तर पर शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन अधिक प्रभावी ढंग से हो सकेगा और जनसुनवाई एवं अन्य प्रशासनिक गतिविधियां बिना किसी बाधा के संचालित की जा सकेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित