बैतूल , नवंबर 12 -- मध्यप्रदेश के बैतूल शहर के साथ-साथ अब आसपास के गांवों में भी कॉलोनाइजरों द्वारा कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनियां काटने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है।
मलकापुर रोड पर स्थित उमरीजागीर निवासी चंदन की करीब 0.809 हेक्टेयर कृषि भूमि पर बिना मद परिवर्तन (डायवर्सन) कराए अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही है। गन्ने के खेत के बीच कच्चा रास्ता बनाया गया है और एक छोटी पुलिया का निर्माण भी कर लिया गया है, ताकि कॉलोनी तक पहुंच बनाई जा सके। कॉलोनाइजर ने इसके लिए न तो किसी प्रकार की अनुमति ली और न ही भूमि का उपयोग परिवर्तन किया गया है।
सूचना मिलने पर मंगलवार को तहसीलदार जीबी पाठे पटवारियों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थल निरीक्षण कर पंचनामा तैयार किया। उन्होंने बताया कि यहां लगभग दो एकड़ क्षेत्र में अवैध रूप से प्लॉटिंग की तैयारी की जा रही थी। तहसीलदार ने स्पष्ट किया कि बिना डायवर्सन कृषि भूमि पर कॉलोनी विकसित करना गैरकानूनी है और इस पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित