पटना , अक्टूबर 04 -- केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ और किसान उसकी आत्मा हैं।
श्री चौहान ने आज बिहार प्रवास के दौरान पटना में आयोजित रबी कार्यशाला एवं कृषि सलाहकार संवाद कार्यक्रम में भाग लिया और कृषि वैज्ञानिकों, सलाहकारों एवं किसानों को संबोधित किया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि "कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ और किसान उसकी आत्मा हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की सेवा करना उनके लिये भगवान की पूजा के समान है।"श्री चौहान ने कहा कि एक समय था जब भारत अमेरिका से पी.एल. 480 के अंतर्गत लाल गेहूँ आयात करता था, लेकिन आज देश के भंडार गेहूँ और चावल से भरे हुए हैं और भारत अन्य देशों को अनाज का निर्यात कर रहा है। उन्होंने कहा कि इसमें किसानों की कड़ी मेहनत और कृषि सलाहकारों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित