बारां , नवम्बर 24 -- राजस्थान में दी बारां को-आपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी लि. बारां के अध्यक्ष प्रमोद कुमार मीना ने खरीफ वर्ष 2025-26 में सोयाबीन, उडद खरीद के लिये समर्थन मूल्य खरीद केंद्र का कृषि उपज मंडी समिति के प्रांगण में सोमवार को उदघाटन किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य पर सोयाबीन 5328 प्रति क्विंटल एवं उडद 7800 रूपए प्रति क्विंटल से सरकारी खरीद का लाभ लेने के लिये किसानों को अधिक से अधिक पंजीकरण कराके लाभ लेना चाहिए। समिति ने समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर किसानों को सुविधा देने एवं खरीद की उचित खरीद व्यवस्था के निर्देश दिये हैं।

इस कार्यक्रम में समिति महाप्रबंधक जेनेंद्र मीणा, खरीद केंद्र प्रभारी अंगद कुमार एवं समिति के अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित