चेन्नई, सितंबर 27 -- तमिलनाडु को कृषि उत्पादन क्षमता (उपज) में भारत में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने शनिवार को इस पर खुशी जाहिर की।

कृषि व्यापार महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने इसकी सफलता का श्रेय सत्तारूढ़ द्रमुक के द्रविड़ मॉडल शासन द्वारा घोषित किसान-समर्थक नीतियों को दिया। उन्होंने कहा कि राज्य ने पिछले चार वर्षों में 456 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न उत्पादन किया है और 47,000 एकड़ बंजर भूमि को सफलतापूर्वक खेती के दायरे में लाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित