श्रीनगर , जनवरी 02 -- जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष इकाई 'एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स' (एएनटीएफ) ने मादक पदार्थों की तस्करी के एक बड़े मामले में वांछित फरार महिला तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार श्रीनगर के बटमालू इलाके की रहने वाली आरोपी तमन्ना अशरफ पिछले तीन वर्षों से पुलिस को चकमा दे रही थी। उस पर कूरियर सेवाओं के माध्यम से श्रीनगर से मुंबई सात किलोग्राम से अधिक चरस भेजने का आरोप है। एएनटीएफ ने इस गिरफ्तारी को नशा तस्करों के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक बड़ी कामयाबी बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित