चित्तौड़गढ़ , नवम्बर 20 -- राजस्थान में चित्तौड़गढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक कूरियर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या के मामले के आरोपी को गुरुवार कोआठ दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक व्यवसायी रमेश ईनाणी की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी उत्तरप्रदेश के बनारस निवासी मनीष दुबे को आठ दिन पुलिस अभिरक्षा में रखने के बाद न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी से घटना में प्रयुक्त हथियार मय तीन जिंदा कारतूस एवं मोटर साइकिल बरामद की गई है।

श्री तुलसीराम ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ढाई साल पहले खुद को मृतक द्वारा गाली देने पर गोली मारने की बात ही कहता रहा। उन्होंने कहा कि इस दौरान हमने जो भी तकनीकी साक्ष्य एकत्र किये है उनकी जांच की जा रही है। इस मामले में अन्य कोई लिप्त पाया गया तो जांच के बाद उसे भी आरोपी बनाया जाएगा। हालांकि मृतक के परिजनों ने प्राथमिकी में एक भूमि विवाद का हवाला देकर यहां के प्रमुख संत पर हत्या करवाने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित