मुरैना , नवम्बर 20 -- मध्यप्रदेश में श्योपुर जिले स्थित कूनो नेशनल पार्क से निकला एक चीता बुधवार देर शाम मुरैना जिले की सीमा में देखा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह रोमांचक नजारा टेंटरा और श्यामपुर के बीच का बताया गया है। देर शाम एक 108 एम्बुलेंस चालक मरीज को श्योपुर छोड़कर सबलगढ़ लौट रहा था, तभी उसे सड़क पर एक चीता घूमता नजर आया। चालक ने तुरंत यह दृश्य अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।

सूत्रों के अनुसार कूनो नेशनल पार्क से निकलने वाले चीतों को टेंटरा, पहाड़गढ़ और जौरा क्षेत्र विशेष रूप से रास आ रहे हैं। हाल के दिनों में इन क्षेत्रों में चीतों की उपस्थिति लगातार देखने को मिली है। कूनो पार्क की चीता मॉनिटरिंग टीम इन चीतों पर निरंतर निगरानी रख रही है, ताकि उनकी गतिविधियों पर पल-पल की जानकारी बनी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित