मुरैना , नवंबर 22 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में कुनो नेशनल पार्क से निकले एक चीते ने पशुपालक की खिरकाई पर धावा बोलकर सोलह भेड़ बकरियों का शिकार कर डाला।

पशु पालक ने थाने पहुंचकर अपनी शिकार हुई भेड़ बकरियों के मुआवजे की मांग की है।

वन विभाग सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जसलावानी निवासी महीपत बघेल ओर नंदपुरा का भगीरथ बघेल जुगती पूरा खिरकाई पर अपनी भेड़ बकरियां रखते थे। कल जब भगीरथ का भाई वासुदेव बघेल खिरकाई में उन्हें देखने गया तो एक चीता उनकी बकरियों का शिकार कर रहा था। चीता के शिकार करने को देख वासुदेव घबराकर अपनी जान बचाने के लिए भागा तो वह गिरकर घायल हो गया। पशुपालक भेड़ बकरियों के शिकार होने के बाद रामपुर थाने पहुंचा और उसने मुआवजे की मांग की।

पुलिस ने पशुपालकों को सहानभूति पूर्वक समझाते हुए कहा कि पुलिस मामले को वन विभाग को भेज रही है जिससे उन्हें मुआवजा मिल सकेगा।

सूत्रों के अनुसार कूनो नेशनल पार्क से निकले चीते अगस्त माह से जिले के सबलगढ़,पहाड़गढ़,कैलारस और रामपुर क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं ओर पार्क की चीता मॉनिटरिंग टीम ओर स्थानीय वन विभाग की टीम निरंतर उनकी निगरानी कर रही लेकिन यह चीते पार्क नहीं लौट रहे हैं। भेड़ बकरियों के चीता द्वारा शिकार किए जाने के बाद पशुपालक अपने पशुओं की दिन रात सुरक्षा कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित