कोलकाता , जनवरी 13 -- कूचबिहार पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिस पर शक है कि उसने मांस खाने के मकसद से दूसरे व्यक्ति की हत्या की थी। इस व्यक्ति को दिनहाटा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान फिरदौस आलम के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद आरोपी शव को कथित तौर पर अपने घर के पास लाया और उसे पास के नल पर धोया। मामला पिछले शनिवार को सामने आया, जब पुलिस ने दिनहाटा के कुसर हाट में श्मशान क्षेत्र से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया। शव के गर्दन और गले पर कई चोटों के निशान थे। इसने पुलिस को अंदेशा गहराया कि संभवतः शुक्रवार रात उस व्यक्ति की हत्या की गयी है।

यह इलाका आबादी से अलग-थलग था और आसपास कोई सीसीटीवी कैमरे नहीं थे, इसलिए जांचकर्ताओं ने स्थानीय लोगों से बातचीत की। लोगों ने पुलिस को बताया कि जिस अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है, वह श्मशान में एक साल से अधिक समय से रह रहा था और संभवतः मानसिक रूप से अस्थिर था। जाँचकर्ता शुरू में यह समझ नहीं पा रहे थे कि कोई किसी मानसिक रूप से अस्थिर अपरिचित व्यक्ति की हत्या क्यों करेगा। गुप्त स्रोत से मिली सूचना के बाद पुलिस ने फिरदौस आलम को पकड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित