कुशीनगर , जनवरी 1 -- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस ने वर्ष 2025 में अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई की जिसमें 26 मुठभेड़ों में 36 बदमाश घायल हुए और 50 गिरफ्तार किए गए। इनमें 32 गो-तस्कर शामिल थे।
पुलिस ने 668 शराब तस्करों को भी पकड़ा और 25 पर गैंगस्टर एक्ट लगाया। जिससे 30 लाख से अधिक की संपत्ति जब्त हुई। इस कार्रवाई से तस्करों का नेटवर्क ध्वस्त हुआ।
पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अपराधियों पर पुलिस की कार्रवाई का डंडा बीते वर्ष में जमकर चला तो कुशीनगर में 12 महीनों में 26 मुठभेड़ हुआ। जिसमें 36 अपराधी गोली से घायल हुए। 50 असलहे (पिस्टल-तमंचा) तथा 140 से अधिक कारतूस मिले। घायलों में 32 गो तस्कर शामिल हैं। ताबड़तोड़ कार्रवाई से लगभग 800 किलोमीटर दूर पश्चिम से चले तस्करों के पैर में पूरब के कुशीनगर में कार्रवई की बेड़ी लगी। मुठभेड़ में कुल 50 बदमाशों की गिरफ्तारी संग जनपद गोरखपुर रेंज में पहले पायदान पर है।
तस्करी को लेकर शासन की संजीदगी के बाद कुशीनगर में पुलिस ने एनएच पर बिहार बार्डर तक कार्रवाई का ऐसा जाल बिछाया कि तस्करों का नेटवर्क ध्वस्त होता दिखा। इस पुलिसिया चौकसी के परिणाम भी सामने आए। एक जनवरी से 24 दिसंबर 2025 तक जिले के अलग-अलग थानों में 26 मुठभेड़ हुई। 36 बदमाश गोली से घायल हुए। इस दौरान 50 बदमाश गिरफ्तार किए गए। घायलों में 32 गो-तस्कर, चार चोर, लूट की घटना में शामिल बदमाश शामिल हैं। असलहे व कारतूस बरामद हुए। इनमें रामपुर, सहारनपुर, मेरठ, आगरा, बरेली, गोरखपु, महराजगंज, बस्ती, कुशीनगर आदि जनपदों के अलावा बिहार के मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोपालगंज के अपराधी शामिल थे। गोवंश की खेप लेकर बिहार जाते समय हुई मुठभेड़ में पुलिस ने इन्हें दबोचा।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि शराब तस्करी रोकने में भी पुलिस कामयाब दिखी। एक जनवरी के 24 दिसंबर तक शराब तस्करी के 626 मुकदमे दर्ज कर 668 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। 20 तस्करों के विरुद्ध गुंडा तथा 25 के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई हुई। गैंगस्टर की जद में आए शराब माफिया की 30 लाख से अधिक की संपत्ति जब्त की गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित