कुशीनगर, सितम्बर 27 -- उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के हाटा क्षेत्र में गोरखपुर से तमकुही जा रही रोडवेज बस ने ढाढ़ा ओवरब्रिज के पास खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गयी जबकि चार अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये।

टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को मेडिकल कॉलेज कुशीनगर रेफर कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार गोरखपुर से तमकुही को जा रही रोडवेज की बस ने शनिवार सुबह पांच बजे ढाढ़ा ओवर ब्रिज से सटे पश्चिम हाईवे पर खड़ी ट्रक में ठोकर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस में सवार जयराम प्रजापति (30) की मृत्यु हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल चार लोगों को सीएससी हाटा पहुंचाया गया।

जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को मेडिकल कॉलेज कुशीनगर रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित