कुशीनगर , दिसम्बर 18 -- उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र के हाइवे स्थित बनवरिया के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र के हफुआ जीवन निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक जोखन पांडेय (85) बुधवार को गांव के नरेंद्र मिश्र (46) के साथ बाइक से पडरौना गए थे। वहां से बुधवार की रात लगभग सात बजे एनएच के रास्ते वापस घर लौट रहे थे। बनवरिया के पास एक ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौजूद लोग दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी तमकुहीराज भेजा। वहां उनकी हालत गंभीर देख डॉक्टर ने दोनों को मेडिकल कॉलेज रविंद्रनगर रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान जोखन की मौत हो गई। नरेंद्र मिश्र का ईलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित