कुशीनगर , अक्टूबर 28 -- कुशीनगर जिला स्टेडियम में करीब दस करोड़ रुपये की लागत से 400 मीटर सिंथेटिक रनिंग ट्रैक और एस्ट्रो-टर्फ हॉकी कोर्ट का निर्माण किया जायेगा। ।
जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने मंगलवार को बताया कि जिले में खेल अधोसंरचना को सुदृढ़ करने एवं खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में 400 मीटर सिंथेटिक रनिंग ट्रैक और 7-ए-साइड एस्ट्रो-टर्फ हॉकी फील्ड के निर्माण कार्य का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है।
इन दोनों परियोजनाओं के माध्यम से जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे उनके भीतर खेल प्रतिभा को प्रोत्साहन मिलेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित