कुशीनगर , अक्टूबर 1 -- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से आपसी भाईचारे और गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करने वाला एक मामला सामने आया है। पडरौना नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 22 महंथ अवैद्यनाथ नगर में मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाले युवक इरफान ने मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कराई है।

दरअसल, इरफान की पत्नी खुशी ने संतान प्राप्ति के लिए मां दुर्गा से मन्नत मांगी थी। मन्नत पूरी होने पर परिवार ने देवी प्रतिमा की स्थापना का फैसला किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित