कुशीनगर , नवंबर 4 -- उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के हनुमानगंज क्षेत्र में पेड़ से टकराने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि पनियहवा- नेबुआ हाईवे पर सोमवार की रात लगभग 10 बजे कोतरहवा पुल मोड़ पर वीरेंद्र चौहान (30) अपनी बाईक से केशवपट्टी की ओर जा रहे थे। इस दौरान बाईक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई। सूचना पाकर पुलिस ने घायल व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज कुशीनगर भेजा, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित