कुशीनगर , नवंबर 13 -- उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के कसया क्षेत्र में एक सड़क हादसे में बाइक सवार मामा-भांजे की मौत हो गई।

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि नगरपालिका कुशीनगर के बाबा साहब आप्टेनगर वार्ड (बिसम्भरपुर) निवासी मौसम कुमार (22) और देवरिया जिले के तरकुलवा थाना के भिसवा कुशल टोला के सतेंद्र प्रसाद (25) एक ही बाइक पर सवार थे। दोनों बुद्ध मंदिर की ओर से बिसम्भरपुर जा रहे थे। तभी बुद्ध द्वार से लगभग 100 मीटर दक्षिण बाइक अनियंत्रित होकर पाम‑ट्री के लिए बने एक सीमेंटेड माउंड (गमला) से टकरा गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गंभीर चोटों के कारण मौके पर ही दम तोड़ दिए। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित