कुशीनगर , अक्टूबर 26 -- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में तरयासुजान थाना क्षेत्र में रविवार को हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सलेमगढ़ टोला प्लॉजा पर रविवार को सुबह करीब नौ बजे से दिल्ली से बिहार की तरफ से जा रही लग्जरी बस ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ जमकर हंगामा किया और राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) को जाम कर दिया। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया।
पुलिस के अनुसार बिहार प्रांत के गोपालपुर थाना क्षेत्र के सुखदेव पट्टी निवासी 20 वर्षीय अबरार अंसारी और उनके चाचा 50 वर्षीय आलीम अंसारी किसी कार्य से बाइक से सलेमगढ़ आ रहे थे। वे जैसे ही सलेमगढ़ टोल प्लॉजा के पास पहुंचे, तो दिल्ली की तरफ से बिहार की तरफ से जा रही एक लग्जरी बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने एनएच को जाम कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित