कुशीनगर , दिसम्बर 26 -- उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के रामकोला क्षेत्र में लक्ष्मीगंज बाजार के समीप स्कूल वाहन से उतर कर सड़क पार कर रहे स्कूली छात्र की कार की चपेट में आने से मौत हो गयी।
पुलिस के अनुसार क्षेत्र में ग्राम सभा लाला छपरा के चिखुरी टोला निवासी योगेंद्र कुमार का इकलौता बेटा अंश कुमार (6) लक्ष्मीगंज में संचालित मॉडर्न एजुकेशन एकेडमी चंदरपुर गोबरही में यूकेजी का छात्र था। विद्यालय से छुट्टी होने के बाद अंश और उसकी मां स्कूल वाहन पर सवार होकर लक्ष्मीगंज बाजार के समीप उतरे। मां अभी बस से उतर रही थी कि मासूम बच्चा स्कूल वाहन से पहले उतर कर सड़क पार करने लगा। इस बीच लक्ष्मीगंज की तरफ से तेज रफ्तार कार ने मासूम को कुचल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित