कुशीनगर , जनवरी 2 -- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में नए साल के जश्न में पिकनिक मना रहे युवाओं की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया। खाना बनाते समय निकली चिंगारी से गन्ने के खेत में आग लग गई। इस घटना में पांच किसानों की लगभग एक एकड़ गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीण एकजुट होकर आग बुझाने में सफल रहे। लेकिन आग लगाने वाले युवक फरार हो गए। पीड़ित किसानों ने मुआवजे और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
नेबुआ नौरंगिया के गड़हियां बसंतपुर गांव के टोला झझवा के सरेह में कुछ युवक नववर्ष के अवसर पर गुरुवार को पिकनिक मना रहे थे। उनकी ओर से लकड़ी के सहारे भोजन पकाया जा रहा था। हवा के साथ चिंगारी गन्ने के खेत में पहुंच गई और आग फैल गई। युवाओं के समूह ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन सफल नहीं हो पाए तो बर्तन व खाने-पीने का सामान छोड़कर फरार हो गए। खेतों से धुंआ व आग की लपटें उठती देख गांव में अफरा-तफरी मच गई। जब तक लोग मौके पर पहुंची आग ने जहूर, नसीम, असलम खान, सैफुल्लाह और मौलवी की गन्ने की फसल को चपेट में ले चुकी थी।
ग्रामीण ने सामूहिक प्रयास से आग लगी खेतों को घेर कर बुझाया तो आसपास की फसल सुरक्षित हो सकी। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। पिकनिक मना रहे युवकों की पहचान और तलाश की जा रही है। पीड़ित किसानों ने प्रशासन से मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई और नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित