कुशीनगर , अक्टूबर 28 -- उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के सेवरही विकासखंड क्षेत्र के ग्राम रकबा जंगली पट्टी में आयोजित चार दिवसीय रॉकेट्री एवं कैनसेट लॉन्च प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को विज्ञान और तकनीक का शानदार संगम देखने को मिला। जहां एक ओर आकाश में एक के बाद एक रॉकेट प्रक्षेपण ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शित रोबोट डॉग ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया।
यह अनोखा आयोजन सांसद शशांक मणि त्रिपाठी की पहल पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की वैज्ञानिक टीम के सहयोग से किया जा रहा है, जिसमें देशभर से आए युवा वैज्ञानिक अपनी प्रतिभा और तकनीकी कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं।
कार्यक्रम के दूसरे दिन युवा वैज्ञानिकों ने तकनीकी ज्ञान के माध्यम से रॉकेट्री एवं कैनसेट की कार्यप्रणाली का प्रदर्शन किया। विभिन्न टीमों द्वारा छोटे-छोटे रॉकेटों का सफल प्रक्षेपण किया गया, जिन्हें देखकर उपस्थित ग्रामीणों, विद्यार्थियों और अतिथियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। हर सफल लॉन्च के बाद तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा प्रक्षेपण स्थल गूंज उठा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित