कुशीनगर , जनवरी 3 -- उत्तर प्रदेश के हनुमान गंज थाना क्षेत्र के पनियहवा रेल पुल पर बिहार जा रही मालगाड़ी से शुक्रवार रात कट कर एक युवक की मौत हो गई।मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस के अनुसार गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड के पनियहवा रेलवे स्टेशन से आगे गंडक नदी के उपर बने पुल पर शुक्रवार की रात करीब सात बजे एक युवक मालगाड़ी की चपेट में आ गया और ट्रेन में फंसकर कुछ दूर तक घसीटते हुए चला गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत के बाद मौजूद लोगों में यह चर्चा होने लगी कि पुल पर दो युवक रील बना रहे थे। उनमें से एक ने ट्रेन आते देख किसी तरह भागकर जान बचाई जबकि एक चपेट में आ गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित